नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सऊदी अरब की अध्यक्षता में आयोजित 15वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. बैठक में बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमने LED लाइट को लोकप्रिय बनाया, जिससे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को 38 मिलियन टन प्रतिवर्ष तक कम किया गया है.
पीएम ने कहा कि भारत न केवल पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है, बल्कि उन्हें पार भी कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सबसे तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक है. यह कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में अहम योगदान देगा. नई और स्थायी टेक्नोलॉजी में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ाने के लिए यह सबसे अच्छा समय है. हमें सहयोग और सहयोग की भावना के साथ ऐसा करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम 2022 से पहले 175 गीगाबाइट रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे और अब हमने 2030 तक इसे बढ़ाकर 450 गीगाबाइट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. हमने उज्ज्वला योजना के माध्यम से 8 करोड़ से अधिक घरों को धुआं मुक्त रसोई प्रदान की है.