ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल: मोदी - कांग्रेस

PM ने राहुल सहित पूर्व पीएम राजीव गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजीव का जीवन मिस्टर क्लीन से भ्रष्टाचारी नंबर 1 पर आकर खत्म हो गया. कांग्रेस पर मोदी ने और क्या कुछ कहा, पढ़ें पूरी खबर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (@BJP4India)
author img

By

Published : May 4, 2019, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने इस बहाने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज कसा. मोदी ने कहा कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में खत्म हुआ था.

मोदी ने किया ये दावा
मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि वह मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगाते.

राफेल नाम का 'झूठ का पुलिंदा' तैयार किया गया
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसीलिए राफेल नाम का 'झूठ का पुलिंदा' तैयार किया गया. कल ही नामदार (राहुल) ने फिर स्वीकार किया है कि इस पूरे अभियान का उनका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि खराब करना है.

'मोदी की तपस्या को धूल में नहीं मिला सकते'
उन्होंने कहा, 'मोदी पांच दशक तक बिना रुके-थके सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिये जिया है. टीवी स्क्रीन पर गालियां देकर 50 साल की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते.'

पढ़ें:'स्नेक' नहीं अब 'माउस' पकड़कर आगे बढ़ रहा है भारत : मोदी

मोदी ने किया राजीव गांधी पर वार
मोदी ने राहुल के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा, 'आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.'

कांग्रेस को मोदी ने बताया 'महामिलावटी'
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके 'महामिलावटी' साथी उनकी छवि खराब करके देश में अस्थिर और मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं. वोट काटना, समाज तोड़ना, देश बांटना और कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना कांग्रेस की पहचान बन गया है.

PM का कांग्रेस पर हमला
मोदी ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वह अब मानने लगी है कि हम तो यूपी में सिर्फ वोट काटने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस 'वोट कटवा' कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, यह इसका जीता जागता सुबूत है.

मोदी ने कांग्रेस पर लगाया किसानों की जमीन हड़पने का आरोप
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर अमेठी में किसानों की जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के नामदार किसानों की जमीन को ट्रस्ट के नाम पर कब्जा करके उसे हड़प लेते हैं. किसानों से फैक्ट्री के नाम पर जमीन लेकर उस पर अपने लिये नोटों की खेती करते हैं. यहां अमेठी में तो यही हुआ था ना.

मीडिया रिपोर्ट से खड़े हुई कई सवाल
मोदी ने कहा, 'आज सुबह ही मैं पढ़ रहा था कि कांग्रेस की सरकार के वक्त राहुल के कारोबारी साझीदार को कैसे रक्षा सौदों में शामिल किया गया था. मीडिया में आई रिपोर्ट बहुत से सवाल खड़े कर रही है. जब सवाल उठता है तो वे लोग जांच कराने की बात करते हैं मगर तमाम नोटिस के बावजूद जांच अधिकरण में पेश नहीं होते. ऐसे मामलों में एक नागरिक के कर्तव्य के रूप में यह परिवार कोई सहयोग नहीं करता है.'

पढ़ें:प्रधानमंत्री पर बरसे राहुल, कहा- सेना को बदनाम कर रहे मोदी

PM ने किया महागठबंधन का जिक्र
प्रधानमंत्री ने महागठबंधन का जिक्र करते हुए दावा किया कि अब यह साफ हो चुका है कि सपा ने गठबंधन के बहाने प्रधानमंत्री पद का ख्वाब दिखाकर मायावती का तो चालाकी से फायदा उठा लिया. मगर अब 'बहन जी' को समझ आया गया है कि सपा और कांग्रेस ने मिलकर बहुत बड़ा खेल खेला है.

मायावती पर मोदी का तंज
उन्होंने कहा कि बहनजी अब खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, लेकिन दूसरी तरफ बहनजी के साथ गठबंधन करने वाली सपा अपने निजी स्वार्थ के लिये पूरी तरह कांग्रेस के मुद्दे पर चुप है. कांग्रेस के नेता तो खुशी-खुशी सपा की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बहनजी को ऐसा धोखा दिया है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है. मोदी ने कहा कि आज तो आतंकवादी और उनके आका मोदी को हटाने के लये दुआएं मांग रहे हैं. लेकिन देश कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details