दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM बोले, 'AIMIM हैदराबाद के विकास के लिए गति अवरोधक है' - चंद्रशेखर राव

‘AIMIM के साथ गठबंधन में TRS की कार बेकार हो गई. यह स्वभाविक है. दोनों दलों के बीच छह साल पुराना गठबंधन है और अब उनकी आदतें TRS में आने लगी हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (सौ. @BJP4India)

By

Published : Apr 2, 2019, 12:03 AM IST

हैदराबाद: प्रधानमंत्री मोदी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) को हैदराबाद के विकास के लिए गति अवरोधक करार दिया. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत भी दी. मोदी ने कहा कि AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर चंद्रशेखर राव की सरकार को जगाने की जरूरत है.

उन्होंने कटाक्ष करते कहा कि (टीआरएस का चुनाव निशान) कार तो केसीआर के साथ है लेकिन स्टीयरिंग AIMIM के हाथों में है. उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा, 'पिछले पांच सालों में विकास मुसी नदी के बस एक तरफ ही देखा जा सकता है, जबकि हैदराबाद के दूसरी तरफ स्थिति पहले जैसी ही है.'

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार हैदराबाद की बुनियादी ढांचा विकास में तेजी और ओल्ड सिटी में भी मेट्रो रेल नेटवर्क लाना चाहती है लेकिन मजलिस (AIMIM) के रूप में एक गति अवरोधक है.'

पढ़ें:मोदी पर भड़के ओवैसी, कहा- 'मेरा मुंह ना खुलवाएं'

प्रधानमंत्री ने ओवैसी बंधुओं का नाम लिये बगैर कहा कि वे विकास की भाषा नहीं जानते और रात-दिन बस उन्हें निशाना बनाते हैं. मोदी ने दावा किया, ‘यह चौकीदार उन्हें रातों को सोने नहीं देता है.'

तीन तलाक के विषय पर भी मोदी ने बोलते हुए तेलंगाना सरकार अपील की. उन्होंने भाजपा के रूख के मुद्दे पर ओवैसी और उनके भाई द्वारा आलोचना का हवाला दिया. मोदी ने इस प्रथा की पीड़िताओं से अपनी गारंटीड सुरक्षा के लिए सरकार से सहयोग करने की अपील की.

मोदी ने कहा, 'AIMIM के साथ गठबंधन में TRS की कार बेकार हो गई. यह स्वभाविक है. दोनों दलों के बीच छह साल पुराना गठबंधन है और अब उनकी आदतें TRS में आने लगी हैं.'

उन्होंने कहा, 'कल्पना कीजिए, केसीआर कार चला रहे हैं लेकिन स्टीयरिंग मजलिस के हाथ में है. उन्होंने (केसीआर ने) यही दावा किया है. अतएव इस सरकार को जगाने की जरूरत है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details