दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'स्नेक' नहीं अब 'माउस' पकड़कर आगे बढ़ रहा है भारत : मोदी - एनीमी प्रोपर्टी एक्ट

बीकानेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही भाजपा की उपलब्धियां भी गिनाई.

पीएम मोदी ने बीकानेर में चुनावी रैली को संबोधित किया

By

Published : May 3, 2019, 9:59 PM IST

बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश के गरीबों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि भारत अब 'सांप नेवलों का देश नहीं रहा बल्कि वह अब स्नैक से आगे बढकर माउस थामकर आगे बढ रहा है.

यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस ने गरीब के जीवन की कभी परवाह नहीं की. 'ये लोग सिर्फ गरीबी का तमाशा बनाना जानते हैं'

पीएम ने आगे कहा, 'एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे. आपने फोटो देखी है.. देश के पहले प्रधानमंत्री अपने घर के बाहर मेहमानों को क्या दिखा रहे थे... पूरी दुनिया ये देखकर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों, सांप सपेरों का देश है. आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई दशकों तक वो ऐसी ही बनी रही.

उन्होंने कहा, 'दुनिया के बड़े-बड़े देश यही समझते थे, भारत यानी सांप संपरों का देश. .. लेकिन आज नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है. वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब 'स्नेक' से आगे बढ़कर 'माउस' थामकर आगे बढ़ रहा है.

पीएम ने कहा, कांग्रेस पार्टी ये भूल रही है कि हमारे देश के नौजवान अब कंप्यूटर का माउस चला रहे हैं' हमारे देश के 20-21 साल के युवाओं ने आईटी क्षेत्र में नाम कमाकर देश की छवि बदल दी है.

मोदी ने कहा कि देश को सही दिशा देने के साथ देश की सही गति से विकास के लिए मजबूत सरकार का होना बहुत ही जरूरी है.

पढ़ेंः मोदी सरकार के समय भारत हर क्षेत्र में हुआ मजबूत: राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा, जो लोग बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गये थे, कांग्रेस और उनके साथी इतने समय से उनकी संपत्तियों पर मेहरबान रहे.

पीएम ने कहा कि आजाद भारत को उस संपत्ति को जब्त करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस और उसकी महामिलावटी टीम वोट बैंक की फिराक में दुश्मन की संपत्ति को जब्त करने की बजाय टालती रही.

चौकीदार की सरकार ने एनीमी प्रोपर्टी एक्ट लागू किया, और इस एक्ट के जरिये हमने अब तक 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा तक की शत्रु की संपत्ति जब्त कर ली है.

पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अपना कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस झूठ की वजह से बीकानेर में किसान खुदखुशी तक का कदम उठाने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details