बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश के गरीबों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि भारत अब 'सांप नेवलों का देश नहीं रहा बल्कि वह अब स्नैक से आगे बढकर माउस थामकर आगे बढ रहा है.
यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस ने गरीब के जीवन की कभी परवाह नहीं की. 'ये लोग सिर्फ गरीबी का तमाशा बनाना जानते हैं'
पीएम ने आगे कहा, 'एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे. आपने फोटो देखी है.. देश के पहले प्रधानमंत्री अपने घर के बाहर मेहमानों को क्या दिखा रहे थे... पूरी दुनिया ये देखकर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों, सांप सपेरों का देश है. आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई दशकों तक वो ऐसी ही बनी रही.
उन्होंने कहा, 'दुनिया के बड़े-बड़े देश यही समझते थे, भारत यानी सांप संपरों का देश. .. लेकिन आज नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है. वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब 'स्नेक' से आगे बढ़कर 'माउस' थामकर आगे बढ़ रहा है.
पीएम ने कहा, कांग्रेस पार्टी ये भूल रही है कि हमारे देश के नौजवान अब कंप्यूटर का माउस चला रहे हैं' हमारे देश के 20-21 साल के युवाओं ने आईटी क्षेत्र में नाम कमाकर देश की छवि बदल दी है.