दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BRICS समिट में बोले PM मोदी - आतंकवाद से दुनिया की अर्थव्यवस्था को $1000 अरब का नुकसान

पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में BRICS समिट को संबोधित करते हुए कहा कि इनोवेशन हमारे विकास का आधार बन चुका है. इसलिए, आवश्यक है कि हम इनोवेशन के लिए BRICS के अंतर्गत सहयोग मजबूत करें.

BRICS समिट में बोलते पीएम मोदी

By

Published : Nov 14, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 10:21 PM IST

ब्रासीलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में BRICS समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समिट की थीम एक अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक विकास (Economic growth for an innovetive future) बहुत सटीक है. उन्होंने आगे कहा कि इनोवेशन हमारे विकास का आधार बन चुका है. इसलिए, आवश्यक है कि हम इनोवेशन के लिए BRICS के अंतर्गत सहयोग मजबूत करें.

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को 1000 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचाया है.

BRICS समिट में पीएम मोदी

मोदी के भाषण के प्रमुख अंश :

  • अब हमें अगले दस सालों में BRICS की दिशा, तथा आपसी सहयोग को और प्रभावी बनाने पर विचार करना होगा. कई क्षेत्रों में सफलता के बावजूद कुछ क्षेत्रों में प्रयास बढ़ाने की काफी गुंजाइश है.
  • हाल ही में भारत में हमने स्वस्ठ भारत अभियान (Fit India Movement) शुरू किया. मैं चाहता हूं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे बीच संपर्क और आदान-प्रदान बढ़े.
  • शहरी क्षेत्रों में sustainable water management (स्थायी जल प्रबंधन)और स्वच्छता महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं. मैं भारत में ब्रिक्स जल मंत्री की पहली बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव करता हूं.
  • मुझे खुशी है कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ब्रिक्स रणनीतियों (BRICS Strategies for Countering Terrorism) पर पहला सेमिनार आयोजित किया गया. हम आशा करते हैं कि ऐसे प्रयासों और पाँच वर्किंग समूह की गतिविधियां आतंकवाद और दूसरे संयोजित अपराध के खिलाफ़ सशक्त BRICS सेक्योरिटी सहयोग बढ़ाएंगी.
  • वीजा, सोशल सुरक्षा सहयोग और आपसी योग्यता से हम पांच देशों के लोगों को परस्पर यात्रा और काम के लिए और अनुकूल माहौल मिलेगा.
Last Updated : Nov 14, 2019, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details