दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम बाढ़ : PM मोदी से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, मदद का मिला आश्वासन - assam flood

असम में आयी विनाशकारी बाढ़ को लेकर असम का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी से मिला. पीएम मोदी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. जानें पूरा विवरण

दिलीप सैकिया असम सांसद की तस्वीर

By

Published : Jul 19, 2019, 11:52 PM IST

नई दिल्ली:असम के बाढ़ को लेकर असम बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें असम में आई विनाशकारी बाढ़ पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. दिलीप असम के मांगलदोई से सांसद निर्वाचित हुए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते दिलीप सैकिया
सैकिया ने कांग्रेस आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के तहत 251 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी कर दी है. उन्होंने कहा 'हमें उम्मीद है किकेंद्र सरकार और अधिक धनराशि देगी.

केंद्र सरकार के प्रयासों पर सैकिया ने कहा कि केंद्र ने असम की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा सूची के तहत लाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना अहम नहीं है.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर आरोप लगाते हुए सैकिया ने कहा कि उनके जमाने में हजारों लोग मरते थे. हजारों बेघर होते थे. कांग्रेस बेघर लोगों को पैसा देने में दो-तीन साल का समय लगा देती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details