नई दिल्ली:असम के बाढ़ को लेकर असम बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें असम में आई विनाशकारी बाढ़ पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. दिलीप असम के मांगलदोई से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
केंद्र सरकार के प्रयासों पर सैकिया ने कहा कि केंद्र ने असम की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा सूची के तहत लाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना अहम नहीं है.
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर आरोप लगाते हुए सैकिया ने कहा कि उनके जमाने में हजारों लोग मरते थे. हजारों बेघर होते थे. कांग्रेस बेघर लोगों को पैसा देने में दो-तीन साल का समय लगा देती थी.