नई दिल्ली : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से बचने के लिए की गई घोषणाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आरबीआई की प्रशंसा की है.
पीएम मोदी ने कहा आज कि आज आरबीआई ने, जो घोषणाएं की हैं उनसे तरलता बढ़ेगी और ऋण आपूर्ति में सुधार करेगा.
इन कदमों से हमारे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद मिलेगी. यह डब्ल्यूएमए की सीमा बढ़ाकर सभी राज्यों की मदद भी करेगा.
वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह ने आरबीआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जिससे आने वाले दिनों में एक मजबूत और स्थिर भारत की योजना बनाते समय लोगों के जीवन में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई द्वारा आज उठाए गए कदम, पीएम को और मजबूत करते हैं.
गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'मोदी सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और लोगों को कम से कम असुविधा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, साथ ही आने वाले दिनों में मजबूत एवं स्थिर भारत की योजना बना रही है .