दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एकजुटता के संदेश के साथ नौ बजे जलाएं दीप, पीएम ने किया था आह्वान - भारत में कोरोना

कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आज यानी पांच अप्रैल को देश एक बार फिर एकजुट दिखेगा. इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोग रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाएंगे. इस दौरान नौ मिनट के लिए देशभर की लाइट बंद होगीं. पढ़ें पूरी खबर...

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 5, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है. संकट के इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकजुटता का संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशवासियों को एकजुट होकर लाइटें बंद रखने का आह्वान किया है. जनता से अपील की गई है कि आज रात दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का संदेश दे.

ध्यान रहे कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है.इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की थी कि रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें.

इस बीच विभिन्न राज्यों के बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है सिर्फ लाइटें बंद करें. फ्रिज, एसी और पंखा चलाते रहें.

लॉकडाउन का असर : 50 फीसद तक सुधरी गंगाजल की गुणवत्ता

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 9 मिनट तक घरों की केवल लाइट ऑफ करने का अनुरोध किया है. स्ट्रीट लाइट्स, घरों के पंखे, फ्रिज, एसी ,कम्प्यूटर, टीवी ऑफ करने को नहीं कहा गया है. इसके अलावा अस्पताल, आवश्यक सेवाओं से संबंधित पब्लिक यूटिलिटीज, पुलिस स्टेशन, कार्यालय आदि में लाइट्स ऑन रहेंगी.

Last Updated : Apr 5, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details