नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है. संकट के इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकजुटता का संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशवासियों को एकजुट होकर लाइटें बंद रखने का आह्वान किया है. जनता से अपील की गई है कि आज रात दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का संदेश दे.
ध्यान रहे कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है.इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की थी कि रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें.