नई दिल्ली : हर साल पांच जून को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. प्रत्येक वर्ष की तरह भी इस साल भी इसके लिए एक थीम रखी गई है. इस बार पर्यावरण दिवस यानी 2020 की थीम है समय और प्रकृति. यह दिन पर्यावरण के समक्ष खड़ी चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए एकजुटता दिखाने का है. देश में हर साल पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया जाता है. इसके साथ ही देश की जनता को सलाह दी जाती है कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी और देश के दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर लोगों से पर्यावरण को बचाने की सलाह दी है.
राष्ट्रपति ने किया ट्वीट
पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कोविड-19 के दौरान पर्यावरण को सुरक्षित करने की उम्मीद जताई.
पीएम ने दिया संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश ट्वीट किया.
प्रकाश जावड़ेकर ने किया ट्वीट
कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के आयोजन में भी बदलाव देखने को मिला है. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस मौके पर संबोधित किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वर्चुअल समारोह में संबोधन.'
उन्होंने कहा कि मैं सभी शहर के निगमों से अपील करता हूं कि वे शहरों में जंगल/भूमि का नक्शा तैयार करें और अगर वह शहरी जंगलों को बनाने के लिए आरक्षित है, तो यह एक जन आंदोलन बन जाएगाा.