दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम का संदेश : आने वाली पीढ़ी के लिए छोड़ सकते हैं बेहतर घर - पीढ़ी के लिए छोड़ सकते हैं बेहतर गृह

विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, राहुल गांधी समेत अन्य मंत्रियों ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. पीएम ने ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया और कहा कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर गृह छोड़ सकते हैं.

pm modi and union ministers on world environment day
आने वाली पीढ़ी के लिए छोड़ सकते हैं बेहतर गृह

By

Published : Jun 5, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : हर साल पांच जून को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. प्रत्येक वर्ष की तरह भी इस साल भी इसके लिए एक थीम रखी गई है. इस बार पर्यावरण दिवस यानी 2020 की थीम है समय और प्रकृति. यह दिन पर्यावरण के समक्ष खड़ी चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए एकजुटता दिखाने का है. देश में हर साल पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया जाता है. इसके साथ ही देश की जनता को सलाह दी जाती है कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी और देश के दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर लोगों से पर्यावरण को बचाने की सलाह दी है.

राष्ट्रपति ने किया ट्वीट
पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कोविड-19 के दौरान पर्यावरण को सुरक्षित करने की उम्मीद जताई.

राष्ट्रपति का ट्वीट

पीएम ने दिया संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश ट्वीट किया.

प्रकाश जावड़ेकर ने किया ट्वीट
कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के आयोजन में भी बदलाव देखने को मिला है. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस मौके पर संबोधित किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वर्चुअल समारोह में संबोधन.'

उन्होंने कहा कि मैं सभी शहर के निगमों से अपील करता हूं कि वे शहरों में जंगल/भूमि का नक्शा तैयार करें और अगर वह शहरी जंगलों को बनाने के लिए आरक्षित है, तो यह एक जन आंदोलन बन जाएगाा.

उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया की 8% जैव विविधता का संरक्षण करने में सक्षम है. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. भारत यह साबित करने में सक्षम रहा है कि यहां एक ऐसा देश है, जो बाधाओं के बावजूद संरक्षण कर सकता है.

बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट की तस्वीरें
बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पौधे लगाने की तस्वीरें ट्वीट किए. पौधे लगाने के दौरान बाबुल सुप्रियो के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने दिया संदेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर कबीर दास के दोहे की पंक्तियां लिखते हुए ट्वीट किया.

जयराम रमेश ने किया ट्वीट
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर विश्व पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया.

केसी वेणुगोपाल ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी ट्वीट कर विश्व पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया.

Last Updated : Jun 5, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details