दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

By

Published : Jan 26, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:54 AM IST

etvbharat
पीएम मोदी.

14:02 January 26

ममता बनर्जी ने लोगों से संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने की अपील की

ममता बनर्जी का ट्वीट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों से देश के संविधान की रक्षा करने और सिद्धांतों को बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील की.

बनर्जी ने ट्वीट किया, 'गणतंत्र दिवस पर, आएं हम संविधान की रक्षा करने और संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य, न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व के सिद्धांत को बनाए रखने का संकल्प लें, जो कि प्रस्तावना में दर्ज है.देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 1950 में आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था.'

10:09 January 26

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी बधाई

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया ' सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'

09:45 January 26

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर दी बधाई

निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

09:43 January 26

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद.' 

09:42 January 26

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी बधाई

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, 'गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा जगत से जुड़े समस्त लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं .'

09:40 January 26

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दी शुभकामनांए

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ' सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
 

09:23 January 26

पीएम ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया,  सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई.जय हिंद. प्रधानमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों ने भी सुबह-सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. 

भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आज रविवार को एक समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा. भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर 

नब्बे मिनट के इस समारोह में इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं. 

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details