दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि

गांधी जी की पुण्यतिथि आज
गांधी जी की पुण्यतिथि आज

By

Published : Jan 30, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 10:57 PM IST

18:40 January 30

महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर मंत्री प्रताप सिंह का मोदी सरकार पर वार

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि लाल किला बीजेपी की ऑफिस नहीं है, देश की आन-बान शान का प्रतीक है. भाजपा उसे किसानों के साथ गलत तरीके से जोड़ रही है.

राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली में जो घटना हुई, उस घटना के बाद जिस तरीके से किसानों को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया, वह गलत है. केंद्र सरकार सरकार को तय करना चाहिए कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वह देश से माफी मांग कर कृषि कानून वापस ले. परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने पहले दिल्ली में ट्रैक्टर रैली को रास्ता दिया, उसी रास्ते पर बैरिकेड लगा दिए. उसके बाद किसानों पर लाठियां बरसाई. किसान केवल रास्ता भटक कर बड़ी जगह खाली दिखी तो लाल किले में पहुंच गए.

उन्होंने कहा कि दूसरे लोग मना कर रहे थे. फिर भी वह व्यक्ति झंडा लेकर चला गया यह गलत है लेकिन बीजेपी इसको गलत तरीके से प्रचारित कर रही है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के जब आंसू गिर रहे थे तो वह आंसू नहीं किसान के दर्द के आंसू थे.

13:04 January 30

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने रायपुर में उन्हें श्रद्धांजलि दी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

12:07 January 30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा देश के लोगों को बापू को हमेशा याद रखना है. उन्होंने देश के विकास के लिए जो बातें कही हैं हमें उसे मानना चाहिए.हम लोग बापू के विचारों को ध्यान में रखकर सब कुछ करते हैं.

11:37 January 30

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी

ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि

11:20 January 30

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री एडप्पादी के.पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बनवारीलाल पुरोहित ने दी श्रद्धांजलि

10:55 January 30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजघाट पर श्रद्धांजलि दी.

10:11 January 30

पश्चिम बंगाल के  राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करें, आज हमें उन लोगों को भी याद करना चाहिए जिनकी वजह से हमें लोकतांत्रिक राष्ट्र मिला.

09:19 January 30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी.

योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

09:09 January 30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शहीद दिवस पर भारत की स्वतंत्रता के लिए खुद को समर्पित करने वाले लोगों के बलिदान को याद किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

09:08 January 30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि के मौके पर बापू को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है.'

08:20 January 30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा हमें उनके आदर्शों, अहिंसा, सादगी का पालन करना चाहिए. हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया ट्वीट

08:05 January 30

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि

30 जनवरी 1948 का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों जैसा ही था, लेकिन शाम होते होते यह इतिहास में सबसे दुखद दिनों में शुमार हो गया. दरअसल 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी. विडम्बना देखिए कि अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए. वह उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे. उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत 'हे राम' कहकर दुनिया से विदा हो गया. अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण चर्चित रहे मोहन दास करमचंद गांधी का नाम दुनियाभर में सम्मान से लिया जाता है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details