नई दिल्ली : नगालैंड का आज 57वां स्थापना दिवस है. आज ही के दिन साल 1963 में नगालैंड राज्य की स्थापना की गई थी. नगालैंड भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है, जिसकी राजधानी कोहिमा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नगालैंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि नगालैंड की स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं. साथ ही उन्होंने लिखा नगालैंड अपनी महान संस्कृति के लिए जाना जाता है. नगालैंड के लोग दयालु और साहसी हैं. आने वाले वर्षों में नगालैंड प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू सकता है.
पीएम मोदी द्वारा किया गया ट्वीट राष्ट्रपति कोविंद ने भी नगालैंड की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति कार्यालय के ट्विटर पर लिखा गया, 'राज्य स्थापना दिवस पर नगालैंड के लोगों को बधाई. नगालैंड विरासत, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है. उज्जवल, समृद्धशाली और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए इस खूबसूरत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं.'
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा किया गया ट्वीट पढ़ें-नगालैंड में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ शांतिपूर्ण बंद
वहीं नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट करके लिखा, '1963 में इसी दिन, नागालैंड राज्य भारत के संघ राज्य के 16वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. हम गर्व के साथ देखते हैं कि राज्य ने अपने जन्म के बाद से शानदार यात्रा की है.' रियो ने राज्य के मजबूती के साथ आगे बढ़ने की कामना भी की.
नेफ्यू रियो द्वारा किया गया ट्वीट