दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अम्फान : मोदी ने स्वीकारी ममता की अपील, आज ही करेंगे बंगाल का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसके लिए वह आज ही बंगाल जाएंगे. मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह बंगाल के दौरे पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

pm-modi-and-cm-mamata-to-visit-flood-amphan-affected-areas-in-west-bengal
फाइल फोटो

By

Published : May 21, 2020, 4:20 PM IST

Updated : May 22, 2020, 1:11 AM IST

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसके लिए वह आज ही बंगाल जाएंगे. मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह बंगाल के दौरे पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे.

इसके बाद मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण 24 परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी.

इसके पहले उन्होंने चक्रवात अम्फान को लेकर एनडीआरएफ के साथ बैठक की. ममता ने कहा कि मैनें ने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी.

उन्होंने बताया कि राज्य में चक्रवात के कारण 72 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने चक्रवात के कारण मारे गए लोगों के परिवार को ढाई-ढाई लाख का मुआवजा देने का एलान किया.

Last Updated : May 22, 2020, 1:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details