दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस स्मृति दिवस : पीएम मोदी और शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

आज पुलिस स्मृति दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

leaders-pay-tribute-to-police-personnel-on-police-commemoration-day-2020
पुलिस स्मृति दिवस पर पीएम और शाह ने पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 21, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 35,398 ​कर्मियों ने शहादत दी है, मैं सभी शहीदों के परिवार जनों को कहना चाहता हूं कि ये स्मारक (राष्ट्रीय पुलिस स्मारक) सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है. उनके खून का एक एक कतरा देश को विकास के पथ पर ले गया है, देश अगर आज चैन की नींद सो रहा है तो ये आपके परिवारजनों की वजह से संभव हो पाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा कि आपदा प्रबंधन सहायता को लेकर कोविड-19 और भयावह अपराधों को सुलझाने को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में हमारे पुलिसकर्मी बिना किसी हिचक अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. नागरिकों की सहायता के लिए हमें उनके परिश्रम और तत्परता पर गर्व है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसके परिणाम स्वरूप विभिन्न जनपदों में दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान 20 मार्च 2017 से 5 अक्टूबर 2020 तक कुल 125 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 2,607 घायल हुए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के नायगांव में पुलिस मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस परेड में हिस्सा लिया और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगनमोहन रेड्डी ने विजयवाड़ा में पुलिस स्मृति दिवस की परेड में हिस्सा लिया.

Last Updated : Oct 21, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details