नई दिल्ली/लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य बीजेपी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं.
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और उनके नेता एक रणनीति के तहत ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं. यह एक बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है जो देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है.
इतना ही नहीं मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर लगाई रोक के फैसले पर भी सवाल उठाया है. मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर आज रात 10 बजे से रोक सिर्फ इसलिए लगाई है कि क्योंकि आज दिन में पीएम को बंगाल में दो रैलियां है.
पढ़ें-बंगाल हिंसा : EC की कार्रवाई से भड़कीं ममता, मोदी-शाह पर लगाया गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि अगर आयोग को प्रतिबंध लगाना था तो आज सुबह से क्यों नहीं? यह उचित नहीं है. चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है.