नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास जताते हुए कहा कि चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं होती है, बल्कि इस शब्द के पीछे जो भावना है उससे होती है.
मोदी तालकटोरा स्टेडियम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देश के लोगों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान स्टेडियम में 'मैं भी चौकीदार' के नारे गूंज रहे थे. मोदी ने कहा कि चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं होती है, बल्कि चौकीदार एक भावना है.
प्रधानमंत्री ने कहा, '2014 में जब भाजपा(भारतीय जनता पार्टी) ने मुझे देश के कोने-कोने का दौरा करने की जिम्मेदारी दी तो मैंने लोगों से कहा कि दिल्ली की जिम्मेदारी का मतबल यह है आप चौकीदार पर भरोसा कर रहे हैं.'
शिक्षक भी चौकीदार
मोदी यहां 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'शिक्षक एक बड़े चौकीदार होते हैं. वह अगली पीढ़ी की रक्षा करते हैं. मैं ऐसे चौकीदार को सलाम करता हूं.' मोदी ने कहा, 'अगर एक शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करता है तो छात्र का भविष्य सुरक्षित होता है. अगर पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करता है तो समस्या का समाधान होता है. इस अर्थ में जनभागीदारी मेरे देश की सफलता का मुख्य कारण है.'
भ्रष्ट लोगों से पैसा बचाया
उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि मेरी कोशिश होगी कि जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगा. बतौर चौकीदार मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.' मोदी ने कहा कि जब से उनको देश की अगुवाई करने की जिम्मेदारी के साथ उनपर भरोसा किया गया है तब से उन्होंने देश के धन को भ्रष्ट लोगों से बचाने की पूरी कोशिश की है.