दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी में मोदी: विपक्ष को नसीहत, कहा- मेरी गलत छवि बनाई - वाराणसी में मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और अब वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : May 27, 2019, 12:21 PM IST

Updated : May 27, 2019, 2:48 PM IST

नई दिल्ली/वाराणसी: जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संबोधन किया.

काशी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव में और नतीजों के समय इतना निश्चिंत होता होगा जितना मैं था.'

उन्होंने कहा, 'इस निश्चिंतता का कारण मोदी नहीं था, इसका कारण आप सब का परिश्रम और विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था, इसलिए केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था.'

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम.. वो तो एक गणित होते है. 20वीं सदी के चुनावों के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे.

उन्होंने कहा, 'लेकिन चाहे वह 2014, 2017 या 2019 हो, देश के राजनीतिक विशेषज्ञों को ये बात माननी पड़ेगी कि Arithmetic के आगे भी एक Chemistry होती है.'

मोदी ने की Arithmetic और Chemistry की बात

PM मोदी के संबोधन के दौरान मुख्य बिंदु-

  • कर्तव्य का पालन होगा, तो अधिकार खुद ही मिलेंगे.
  • आज विश्व में भारत का बोलबाला बढ़ा है.
  • हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं. पहला - भारत की महान विरासत और दूसरा - आधुनिक विजन. हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है.
  • जनता का आशीर्वाद मेरे लिए अनोखा है.
  • काशी के परिश्रम और लगन के लिए मैं धन्यवाद देता हूं.
  • सरकारी कुछ नहीं. सब इस देश के नागरिकों का है. इस देश का हर नागरिक उसका मालिक है.
  • हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं. जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है. जनता के अविश्वास के कारण उनकी संख्या चाहे कम ही क्यों न हो.
  • आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो भाजपा है. हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं.
  • कुंभ की छवि हमारी सरकार ने बदली है.
  • कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है. हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कई जगह भाजपा का नाम लेते है ही अस्पृश्यता का माहौल बनाया जाता है.
  • जैसे दो शक्ति हैं नीति और रीति. जैसे दो शक्ति हैं नीति और रणनीति. जैसे दो शक्ति हैं पारदर्शिता और परिश्रम. जैसे दो शक्ति हैं वर्क एंड वर्कर. वैसे ही दो संकट भी हमने झेले हैं और वो दो संकट हैं- राजनीतिक हिंसा और राजनीतिक अस्पृश्यता.
  • विपक्ष में चाहे एक भी व्यक्ति क्यों न हो, लेकिन उसकी भी आवाज सुनी जानी चाहिए.
  • हमारी सरकार निष्पक्ष सोच के साथ काम करती है.
  • इस देश के सामान्य वर्ग के लोगों को अपने हक के लिए लंबा इंतजार क्यों करना पड़ा. हमसे पहले सिर्फ वोट बैंक की राजनीति होती थी.
  • संसद का इस्तेमाल चर्चा के लिए होना चाहिए.
  • चुनाव परिणाम तो एक सिर्फ गणित होता है.
  • सबका साथ ही सबका विकास है और यही मंत्र हमारी रगों में है और भाजपा इसी को लेकर काम करती है.
  • पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, जो हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है.
  • देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है. आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है, वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है.
    इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है.
  • सराकर ने कार्य किया और कार्यकर्ता ने विश्वास पैदा किया. सरकार ने बिजली, पानी, सड़क और घर दिये. कार्यकर्ता ने विश्वास रखा कि अभी और भी मिलना बाकी है. ये तो बस शुरूआत है.
  • कार्य + कार्यकर्ता मिलकर एक करिश्मा बनाते हैं.
  • सरकार नीति बनाती है और संगठन रणनीति बनाता है.
  • काशी ने चुनाव को पर्व की तरह मनाया है.
  • मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला.
  • काशी की बेटियों ने पूरे काशी को अपने सर पर बैठा लिया था. उनकी स्कूटी यात्रा पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा में हैं.
  • इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी आभार.
  • देश के मीडिया का भी धन्यवाद.
  • काशी ने जो शक्ति दी है, ऐसा सौभाग्य मिलना मुश्किल है.
  • चुनाव के नतीजों को लेकर मैं निश्चित था.
  • पार्टी का सदस्य होने के नाते में पार्टी कार्यकर्ताओं के आदेश का पालन करता हूं.
  • हर-हर महादेव ने नारे से मोदी ने शुरू किया संबोधन.

इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सभा को संबोधित किया.
शाह ने कहा कि पहली बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर कई लोगों ने कहा कि मोदी को शासन का अनुभव नहीं है. लेकिन मोदी ने इसे गलत साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में बड़ी कामयाबी हासिल होगी.

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि काशी का सौभाग्य है कि मोदी यहां के जनप्रतिनिधि हैं.

पढ़ें:काशी विश्वनाथ मंदिर में PM मोदी की शिव आराधना

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा में उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. दोनों नेताओं ने मोदी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी.

Last Updated : May 27, 2019, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details