नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 1,000 करोड़ रुपये के 'स्टार्ट-अप इंडिया सीड फंड' शुरू किए जाने की घोषणा की. इस कोष की शुरुआत देश में नए उद्यमियों और स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने के लिए की गई है.
पीएम मोदी ने 'प्रारम्भ : स्टार्ट-अप भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन' को संबोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि स्टार्ट-अप की वृद्धि से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उस क्षेत्र के लोगों के जीवन में सुधार लाने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'नए उद्यमियों को शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराने के लिए देश 1,000 करोड़ रुपये के 'स्टार्ट-अप इंडिया सीड फंड' की शुरुआत कर रहा है. इससे नए उद्यमों की शुरुआत करने और उनकी वृद्धि को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी.'
यह सम्मेलन देश में स्टार्ट-अप इंडिया अभियान के पांच साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री ने 2016 में इसी दिन इस अभियान की शुरुआत की थी.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार स्टार्ट-अप के लिए इक्विटी पूंजी जुटाने में मदद के वास्ते फंड ऑफ फंड योजना को भी अमल में ला रही है. आने वाले दिनों में सरकार स्टार्ट-अप को ऋण पूंजी जुटाने में भी मदद करने वाली है.
स्टार्ट-अप के मामले में दुनिया का तीसरा बड़ा देश बना भारत
मोदी ने कहा कि भारत आज स्टार्ट-अप के मामले में दुनिया का तीसरा बड़ा देश बन गया है. भारत ने इस दौरान कई उभरते उद्यमियों को आगे बढ़ने में मदद की गई. नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी के साथ ये उद्यमी आगे बढ़ें और बड़ी कंपनी बन सकें.