कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. तामलुक में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी ने फानी पर भी सियासत शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि फानी से जुड़ी जानकारी के लिए दीदी से बात करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. मैं उनका इंतजार करता रह गया, लेकिन वो फोन पर नहीं आईं.
मोदी ने कहा कि मैंने ममता दीदी को दो बार फोन किया, लेकिन दीदी ने फोन का जवाब नहीं दिया. मोदी नेआगे कहा कि मैं दीदी के फोन का इंतजार करता रहा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया.
मोदी ने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है. चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की.
प्रमुख बातें
मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करें, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था, इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की.
दीदी की इस राजनीति के बीच, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है.