मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की तुलना डूबते जहाज से की जो अपने साथ सभी सवार को भी ले डूबेगी. मोदी ने कहा, 'पिछली बार (2014 में) कांग्रेस महज 44 सीट (लोकसभा) पर सिमट गई थी. इस बार स्थिति उससे भी खराब है. यह टाइटेनिक की तरह बन गई जो हर दिन डूबती जा रही है. जो भी इसमें हैं वह या तो डूब रहे हैं या छलांग लगाकर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं.'
मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस खुद कशमकश में है. नामदार (राहुल गांधी) भागकर वायनाड चले गए हैं क्योंकि अमेठी में उनकी स्थिति पर अनिश्चितता बनी हुई है. सूक्ष्म विश्लेषण के बाद उन्होंने वैसी सीट चुनी है जहां बहुसंख्यक (हिंदू) अल्पसंख्यक बने हुए हैं. मैं अमेठी के मतदाताओं से यहां से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस अध्यक्ष के इस अपमान को याद रखें.'
राहुल गांधी की आलोचना करते उन्होंने दावा किया कि अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष की हाल की रैली पूरी तरह विफल रही जिसमें पार्टी का झंडा भी नहीं दिखाई दे रहा था जो इस बात का संकेत है कि वहां कांग्रेस किस स्तर तक सिमट चुकी है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि प्रदेश में विधायक से ज्यादा गुट हैं, इस प्रकार वे जनता के कल्याण के लिए कैसे काम कर सकते हैं?
कांग्रेस के सहयोगियों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला दो प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं-एक नई दिल्ली में और दूसरा कश्मीर में.