दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में बोले मोदी- 23 मई को स्पीडब्रेकर दीदी को गुंडागर्दी का नतीजा मिलेगा - ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर ब्रेक लगा दिया है.

बुनियादपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

By

Published : Apr 20, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 12:21 PM IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 23 मई को स्पीडब्रेकर दीदी को समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी का क्या नतीजा होता है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर ब्रेक लगा दिया है.

मोदी ने ममता पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ममता ने राज्य को लोगों के साथ जो धोखा किया है उसके लिए इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा.

पढ़ें- कुमारस्वामी बोले- देवेगौड़ा, मोदी से बेहतर पीएम, BJP का तंज- 7 सीटों पर लड़ने वाले PM का सपना देख रहे

उन्होंने आगे कहा कि दीदी के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है लेकिन कर्माचारियों को देने के लिए नहीं है. उन्होंने अभी तक छठा वेतन लागू नहीं किया जबकि हम सातवां वेतन लागू कर चुके हैं.

बंगाल में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

मोदी के भाषण के मुख्य अंश:

  • हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है. लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी. क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं.
  • मां भारती में आस्था रखने वाले जो लोग बंटवारे के कारण दूसरे देशों में चले गए थे, आज जब वहां उनके साथ उनकी आस्था की वजह से अत्याचार हो रहा है तो वो कहां जाएंगे? उन्हें नर्क की जिंदगी से निकालना हर हिंदुस्तानी और हर सरकार का कर्तव्य है.
  • जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा. अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो.
  • दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं. इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं है.
  • पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया. इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं.
  • बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है. इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है. पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.
  • इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है.
  • मां काली और भगवान शिव जी की इस धरती को मेरा नमन. पूरा देश कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है. जो हो रहा है वो आपके इस प्यार और स्नेह से साफ़ दिखाई दे रहा है.
Last Updated : Apr 20, 2019, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details