दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज भारत के डॉक्टरों पर पूरी दुनिया की निगाहें : पीएम मोदी - pm modi address

आज कर्नाटक के राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की रजत जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयंती समारोह का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

pm modi address students of rajiv gandhi health science university of karnataka
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jun 1, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : आज कर्नाटक के राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की रजत जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयंती समारोह का उद्घाटन किया.

साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित भी किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज सबसे बड़ा संकट आया है, जैसे विश्व युद्ध के बाद दुनिया बदल गई. वैसे ही कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी.

पीएम मोदी का संबोधन

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर भारत ने पिछले छह साल में बड़े फैसले लिए हैं. पीएम ने कहा कि हम चार पिलर पर काम कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि आज आयुष्मान भारत की वजह से देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को राहत पहुंची है और उनका इलाज भी मुफ्त में किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश में वैश्विक लेवल की मेडिकल सुविधाएं शुरू की जाएं, इसके अलावा हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का लक्ष्य भी रखा गया है.

इस पर भी एक नजर :उद्योग जगत के साथ वृद्धि की राह पर लौटने का मंत्र साझा करेंगे प्रधानमंत्री

Last Updated : Jun 1, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details