नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने देश को मासिक रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से हर महीने जुड़ते हैं. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी के अवसर पर भगवाल श्री कृष्ण को याद किया. गांधी जी और श्री कृष्ण की बात करते हुए दोनों को मोहन कह कर संबोधित किया. उन्होंने कहा दो मोहन एक चक्रधारी और एक चर्खाधारी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी बताया कि बेयर ग्रिल्स ने कैसे समझी हिंदी.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को किया याद
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इस साल मनाई जा रही150वीं जयंती के मौके पर उन्हे याद किया. मोदी ने एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ जन-आंदोलन का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ दो अक्टूबर से एक 'नया जन-आंदोलन' शुरू करने का रविवार को आह्वान किया.
मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक संबोधन 'मन की बात' में कहा कि जब देश राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मना रहा है, तब ऐसे में 'हम प्लास्टिक के खिलाफ एक नया जन-आंदोलन आरंभ करेंगे.'
'न करें प्लास्टिक का प्रयोग'
उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक कचरे के उचित संग्रह एवं भंडारण और निपटारे के प्रयासों का आह्वान किया.
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी अपने संबोधन में नागरिकों से अपील की थी कि वे एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें. उन्होंने सुझाव दिया था कि दुकानदार उपभोक्ताओं को पर्यावरण के अनुकूल थैले मुहैया कराएं.
उन्होंने 'मन की बात' में भी एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की जिसे पर्यावरण संरक्षण के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
श्रीकृष्ण को भी पीएम मोदी ने किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई श्रीकृष्ण के जीवन में समाधान ढूंढ सकता है. कृष्ण का जीवन इतने उतार-चढ़ाव भरा रहा कि उससे सीखने के लिए हर किसी के पास कुछ न कुछ होगा. पीएम मोदी ने युद्धभूमि से कृष्ण जी के सारथी वाले रूप से लेकर चट्टान उठाने वाले दृष्टांत भी याद किए. भगवान श्री कृष्ण का जीवन हर किसी को बहुत कुछ सिखाता है.