नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरुण मिश्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का दूरदर्शी और बहुमुखी प्रतिभा वाला व्यक्ति बताया है. मिश्रा ने कहा कि मोदी की सोच वैश्विक है, लेकिन स्थानीय हितों की अनदेखी नहीं करते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 2020 'न्यायपालिका और बदलती दुनिया' कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामना की जाने वाली चुनौतियां आम हैं. इसके बावजूद बदलती दुनिया में न्यायपालिका की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका है.
उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव अस्तित्व हमारी प्रमुख चिंता है. नरेंद्र मोदी जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, जो विश्व स्तर पर सोचते हैं और स्थानीय स्तर पर कार्य करते हैं.