दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने दिया मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड का नारा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपनी 130 करोड़ जनता के सामर्थ के साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ की दिशा में प्रगति करने का सामर्थ रखता है.

make in india
मेक इन इंडिया के साथ मेक फार वर्ल्ड का नारा

By

Published : Aug 15, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस पर मेक इन इंडिया के साथ ‘मेक फार वर्ल्ड’ (विश्व के लिए विनिर्माण) का नारा जोड़ते हुए भारत को आर्थिक नीतियों में सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास के साथ विश्व आपूर्ति श्रृंखला में विनिर्माण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में प्रस्तुत करने का संकल्प किया.

मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपनी 130 करोड़ जनता के सामर्थ के साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ की दिशा में प्रगति करने का सामर्थ रखता है.

उन्होंने कहा कि भारत ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने में रिकार्ड बनाया है. पिछले वर्ष देश में एफडीआई में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कोराना के इस काल खंड में भी विश्व की बड़ी -बड़ी कंपनियों ने भारत की ओर रुख किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा दुनिया ऐसे ही भारत की ओर आकर्षित नहीं हुई है। भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था के प्रति विश्वास जगाया है. उन्होंने इसी संदर्भ में कोराना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीपीटी, वेंटिलेटर और मास्क जैसे सामानों में न केवल आत्मनिर्भरता बल्कि दुनिया के दूसरे देशों की मदद के लिए उत्पादन करने में देश की सफलता का जिक्र किया.

पढ़ें : आत्मनिर्भरता भारत की एक अहम प्राथमिकता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए भी 'आत्मनिर्भर भारत' जरूरी है.

Last Updated : Aug 15, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details