दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनसंघ और हिंदू महासभा के मुस्लिम विरोधी एजेंडे को पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री : देवगौड़ा - एच डी देवगौड़ा

जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जन संघ और हिंदू महासभा के मुस्लिम विरोधी एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया.

नरेंद्र मोदी और देवगौड़ा
नरेंद्र मोदी और देवगौड़ा

By

Published : Jan 24, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:54 AM IST

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा ने गुरुवार को कांग्रेस और क्षेत्रीय पंथनिरपेक्ष दलों से केंद्र सरकार की 'विभाजनकारी नीतियों' के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर लड़ा जा सकता है.

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जन संघ और हिंदू महासभा के मुस्लिम विरोधी एजेंडे पर चलने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को खतरे की तरफ ले जा रहे हैं.

पढ़ें- घुसपैठियों को देश से निकालने के लिए 9 फरवरी को रैली करेगी मनसे, गृहमंत्री से भेंट करेंगे राज ठाकरे

देवगौड़ा ने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में पंथनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास रखने वाले क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस को उस त्रासदी को टालने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाना चाहिए जो कभी भी आ सकती है.

देवगौड़ा ने कहा कि मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने मोदी पर सत्तर साल पुराने जनसंघ और हिंदू महासभा के एजेंडे को पूरा करने का आरोप लगाया.

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details