बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा ने गुरुवार को कांग्रेस और क्षेत्रीय पंथनिरपेक्ष दलों से केंद्र सरकार की 'विभाजनकारी नीतियों' के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर लड़ा जा सकता है.
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जन संघ और हिंदू महासभा के मुस्लिम विरोधी एजेंडे पर चलने का आरोप भी लगाया.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को खतरे की तरफ ले जा रहे हैं.