दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सम्मान देने की मुहिम खुराफात, लॉकडाउन तक उठाएं किसी गरीब का जिम्मा : पीएम मोदी - corona india

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यदि कोई उन्हें सम्मन देना चाहता है तो वह एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. गरीब लोग इससे प्रभावित हैं.

pm disapproves of campaign to honour him
फाइल फोटो

By

Published : Apr 8, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुछ लोगों की उस तथाकथित मुहिम को खारिज किया, जिसमें पांच मिनट खड़े होकर उन्हें सम्मान देने की बात कही गई है, साथ ही कहा कि यह उन्हें विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि 'यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि पांच मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.'

पीएम मोदी ने की विपक्षी नेताओं से चर्चा, लॉकडाउन एक साथ न हटाने के संकेत

उन्होंने कहा कि 'हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है.' मोदी ने कहा कि उनके लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details