नई दिल्ली : समान शिक्षा प्रणाली को लागू करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा आयोग के गठन की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है. इसमें छह से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए समान पाठ्यक्रम रखने की बात कही गई है.
यह जनहित याचिका एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर की गई है.
पीआईएल में भारतीय माध्यमिक प्रमाणपत्र बोर्ड को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विलय करके 'एक राष्ट्र एक शिक्षा बोर्ड' की स्थापना की बात कही गई है.