दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीट परीक्षा : 10 मि. की देरी से साल हुआ बर्बाद, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल - SC NEET 10 minutes

10 मिनट की देरी से नीट परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की वजह से एक युवक को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. वह 700 किलोमीटर की दूरी तयकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था. अब इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है.

supreme court
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Sep 16, 2020, 7:41 AM IST

नई दिल्ली : एक छात्र 10 मिनट की देरी से नीट परीक्षा केंद्र पहुंचा तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह 700 किलोमीटर की दूरी तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचा था. ट्रैफिक जाम की वजह से वह लेट हो गया. इस संबंध में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है.

याचिका में इस मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है.

वकील शशवत आनंद ने याचिका दाखिल की है. उन्होंने अपील की है कि कोर्ट इस तरह के मामलों में एक निश्चित दिशा-निर्देश जारी करे. वैसे छात्र जो परीक्षा नहीं दे पाए, उनके लिए भोजन, आवास, पानी और परिवहन की मांग की गई है.

आनंद ने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि जो छात्र परीक्षा नहीं दे सके, उनके लिए नीट या जेईई परीक्षा फिर से आयोजित कराई जाए.

इस याचिका पर एक सप्ताह के भीतर सुनवाई हो सकती है.

पढ़ें :-कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्र बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. वह कोलकाता परीक्षा देने पहुंचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details