अहमदाबाद : गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें पिछले साल जुलाई में विदेशमंत्री एस जयशंकर के राज्यसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचन को चुनौती दी गई थी.
न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी की अदालत ने कांग्रेस नेता गौर पांड्या, चंद्रिका चूडासामा और परेश धनानी की चुनाव याचिकाएं खारिज कर दीं. इनमें पांच जुलाई को भाजपा प्रत्याशी जयशंकर और जुगलजी ठाकोर की जीत को चुनौती दी गई थी.
जयशंकर और ठाकोर ने क्रमश: कांग्रेस के पांड्या और चूडासामा को हराया था.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेताओं ने इस चुनाव को निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के आधार पर चुनौती दी थी जिसमें दोनों खाली सीटों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया था जिसकी वजह से अलग-अलग उपचुनाव की जरूरत थी. कांग्रेस नेताओं ने इसे संविधान और जनप्रतिनिधि कानून-1951 और चुनाव संहिता 1961 का उल्लंघन करार दिया था.