मुंबई : दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत की बात करें तो संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 मामले महाराष्ट्र से आए हैं और इनमें एक व्यक्ति की मंगलवार की सुबह मौत हुई है. इस क्रम में मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है.
मध्य रेल प्रशासन ने मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल और सोलापुर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है. नई कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं. यह जानकारी रेल विभाग ने ट्वीट कर दी.
बता दें कि रेल विभाग ने ट्रेनों में ज्यादा यात्रियों को 23 ट्रेनों के संचालन को रद कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम थी. बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन महाराष्ट्र के स्टेशनों से होता था. ज्यादातर ट्रेनें राज्य में ही दौड़ती थी. यह जानकारी मध्य रेल विभाग ने ट्वीट कर दी.