सिरमौर : केंद्र सरकार ने देश को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के लिए देशभर में अलग-अलग मुहिम के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. एक तरफ पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जहां लोग पॉलिथीन के खतरे से चिंतित हैं, वहीं दूसरी ओर कई संस्थाएं हैं जो पॉलिथीन से छुटकारा पाने में मदद करने के लिए आगे आई हैं.
ऐसा ही एक प्रयास सिरमौर जिले की लाना भल्टा पंचायत के अंतर्गत बडू साहिब में किया जा रहा है. कलगीधर ट्रस्ट ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत बडू साहिब और आसपास की सभी पंचायतों से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने के लिए एक गाड़ी लगाई है. यहां के लोग प्लास्टिक कचरे से ईंट और फूलदान बना रहे हैं.
ये वाहन कचरा यहां लाते हैं और उसके बाद कचरे को अलग किया जाता है. इसके बाद पॉलिथीन और प्लास्टिक को पिघलाया जाता है, जिससे ईंट और टाइल बनाई जाती हैं. जिनका इस्तेमाल इन पंचायतों के भीतर कई निर्माण कार्यों में किया जाता है.
इसके अलावा अन्य कचरा सामग्री से पेपर बैग, फाइल कवर जैसी चीजें भी तैयार की जा रही हैं.