मैंगलुरु : प्लास्टिक का खतरा आज पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है और इस खतरे से लड़ने के लिए दुनियाभर में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में मैंगलुरु के रहने वाले नितिन वास ने प्लास्टिक इस्तेमाल न करना का फैसला लिया है. इसके साथ ही वह प्लास्टिक के बदले उसके अन्य विकल्प का उपयोग करने पर जोर दे रहे हैं.
हम सभी रोज सुबह-सुबह प्लास्टिक ब्रश का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नितिन वास ने इसके लिए एक बरतरीन तरकीब निकाली है. नितिन प्लास्टिक की जगह लकड़ी के ब्रश का इस्तेमाल करते हैं.
दरअसल, नितिन असम की एक गैर सरकारी संस्था (NGO) से जुड़े हुए हैं. यहां के आदिवासियों को लकड़ी के ब्रश बनाने में महारथ हासिल है और उनकी इस तरकीब को नितिन ने अपना लिया. यहां के आदिवासी समूह सागौन की लकड़ी से ब्रश बनाते हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पर्यावरणविद नितिन वास ने बताया कि ब्रश का एक हिस्सा सागौन की लकड़ी से बनाया जाता है तो वहीं इसके दांते नाएलॉन (Nylon) से बनाए जाते हैं और इस तरह ये ब्रश पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाता है.
इसके अलावा नितिन वास प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह कागज से बने स्ट्रॉ के इस्तेमाल का प्रचार करते हैं.
नितिन का ऐसा करने के पीछे एक ही मकसद है कि पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले खतरे से बचाया जा सके और इसे सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जा सके.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के कारण दिल और फेफड़े हो रहे प्रभावित, देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आंध्र के इस मंदिर में प्रतिबंधित है प्लास्टिक कवर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आध्यात्मिक शहर तिरुपति हुआ प्लास्टिक मुक्त
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उत्तराखंड की आस्था ने बनाई बाल पंचायत, कचरा मुक्त बन रहा तौली गांव