बेंगलुरु : कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने शुकवार को कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में हुई हिंसा में सीधे तौर पर शामिल एसडीपीआई पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में राज्य सरकार कदम उठा रही है और इस संबंध में सभी जरूरी सूचना एकत्रित की जा रही है.
अशोक ने कहा, '(बेंगलुरु हिंसा के संबंध में) एसडीपीआई के कई नेता पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इस संगठन का हिंसा में सीधे तौर पर शामिल होना एकदम स्पष्ट है.'
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर प्रतिबंध लगाना ही होगा क्योंकि यह सांप्रदायिक हिंसा और हत्या में शामिल रहा है और इसने बेंगलुरु के लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस संबंध (प्रतिबंध के बारे) में आग्रह किया है. सरकार ने इस पर आगे का कदम उठाया है, गृह मंत्री इस संगठन के सांप्रदायिक दंगों एवं हमलों में शामिल रहने के बारे में सभी सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं.'
गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में भीड़ हिंसा के पीछे एसडीपीआई की भूमिका का पता चला है और इस बारे में और संगठन के संपर्कों के बारे में गहराई से जांच की जायेगी.