बेंगलुरु : कोरोनो वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच वेडिंग प्लानर बदलते समय में अपने क्लाइंट को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं. लॉकडाउन के बीच वेडिंग प्लानर नए ट्रेंड के साथ सामने आ रहे हैं.
कोरोना काल में जहां महिलाएं अपने आउटफिट से मैचिंग मास्क पहन रही हैं, तो वहीं शादी के लिए पुरुष भी पगड़ी के साथ मैचिंग मास्क पहन रहे हैं.इस दौरान लोग सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखने के साथ-साथ रचनात्मक भी हो रहे हैं. इसके अलावा वेडिंग प्लानर उन लोगों को लिए जो शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे उनके लिए शादियों की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था दे रहे हैं.
कलर पैलेट प्रोडक्शंस के वेडिंग प्लानर मनीषा पोरवाल चौरड़िया ने कहा कि कोविड 19 के दौर में शादियों का आयोजन पुरानी संस्कृतियों के अनुसार किया जा रहा है. अब माइक्रो-वेडिंग का कॉन्सेप्ट ट्रेंड कर रहा है, जिसमें आपके करीबी ही शामिल होंगे. अब पुरानी संस्कृति फिर से वापस आ गई है. लोग कोरोना काल में पहले की तरह अपने आंगन में शादी समारोह कर रहे हैं.
फिलहाल शादियों में ज्यादा लोग हिस्सा नहीं ले रहें हैं . इस कारण शादी के खर्चों में भी कमी आई है. अब लोग सजावट पर कम खर्च कर रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि वेडिंग प्लानर किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कर रहे हैं और महामारी के कारण फैशन स्टाइल कैसे बदल गया है. चौरड़िया ने कहा कि लोग मैचिंग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. यदि महिलाएं सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो वह मास्क भी सिल्क ही पहन रही हैं. पुरुष साफा के साथ मैचिंग मास्क पहन रहे हैं. इतना ही नहीं पूरे स्टाफ को पीपीई किट पहनने के लिए कहा जा रहा है. हम मेहमानों को मास्क, सैनिटाइटर, दस्ताने और एक किट दे रहे हैं और मेहमानों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं.