दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना काल के बीच बदल रहा है शादियों का ट्रेंड - महामारी के कारण फैशन स्टाइल

कोरोना के कारण शादियों का ट्रेंड भी बदलने लगा है. वेडिंग प्लानर अब शादी की तैयारियों में बहुत से बदलाव कर रहे हैं. जैसे मैचिंग मास्क, लाइव स्ट्रीमिंग, सीमित मेहमानों का आना यह सभी नए ट्रेंड सेट कर रहे हैं.

शादियों का ट्रेंड
शादियों का ट्रेंड

By

Published : Jun 10, 2020, 12:36 AM IST

बेंगलुरु : कोरोनो वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच वेडिंग प्लानर बदलते समय में अपने क्लाइंट को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं. लॉकडाउन के बीच वेडिंग प्लानर नए ट्रेंड के साथ सामने आ रहे हैं.

कोरोना काल में जहां महिलाएं अपने आउटफिट से मैचिंग मास्क पहन रही हैं, तो वहीं शादी के लिए पुरुष भी पगड़ी के साथ मैचिंग मास्क पहन रहे हैं.इस दौरान लोग सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखने के साथ-साथ रचनात्मक भी हो रहे हैं. इसके अलावा वेडिंग प्लानर उन लोगों को लिए जो शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे उनके लिए शादियों की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था दे रहे हैं.

कलर पैलेट प्रोडक्शंस के वेडिंग प्लानर मनीषा पोरवाल चौरड़िया ने कहा कि कोविड 19 के दौर में शादियों का आयोजन पुरानी संस्कृतियों के अनुसार किया जा रहा है. अब माइक्रो-वेडिंग का कॉन्सेप्ट ट्रेंड कर रहा है, जिसमें आपके करीबी ही शामिल होंगे. अब पुरानी संस्कृति फिर से वापस आ गई है. लोग कोरोना काल में पहले की तरह अपने आंगन में शादी समारोह कर रहे हैं.

फिलहाल शादियों में ज्यादा लोग हिस्सा नहीं ले रहें हैं . इस कारण शादी के खर्चों में भी कमी आई है. अब लोग सजावट पर कम खर्च कर रहे हैं.

उन्होंने आगे बताया कि वेडिंग प्लानर किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कर रहे हैं और महामारी के कारण फैशन स्टाइल कैसे बदल गया है. चौरड़िया ने कहा कि लोग मैचिंग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. यदि महिलाएं सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो वह मास्क भी सिल्क ही पहन रही हैं. पुरुष साफा के साथ मैचिंग मास्क पहन रहे हैं. इतना ही नहीं पूरे स्टाफ को पीपीई किट पहनने के लिए कहा जा रहा है. हम मेहमानों को मास्क, सैनिटाइटर, दस्ताने और एक किट दे रहे हैं और मेहमानों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 'हर दिन शुभ है' हम लोग इस नए थीम के साथ आए हैं. कोरोना काल में भी लोग शादी के मुहुर्त खोज रहे हैं, इसलिए हम लोगों ने इस थीम को चुना है.

एक अन्य वेडिंग प्लानर तारिणी वेडिंग्स के अभिलाष ने कहा कि उनकी कंपनी मेहमानों को उनके अनुकूल मास्क प्रदान कर रही है.

उन्होंने कहा कि पहले हमें दुनिया भर से शादी की तैयारी के लिए ऑफर मिलते थे, लेकिन अब हमारे पास शादियों की संख्या कम है. लोगों का बजट अब कम हो गया हैं. हम इस कोरोना काल में शादियों में लोगों के लिए ई-निमंत्रण बना रहे हैं, जिसमें हम दिशानिर्देश भेज रहे हैं. अतिथियों के कहने पर हमारे पास ग्राहकों और मेहमानों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क भी है. हम दूल्हे को मैचिंग मास्क प्रदान कर रहे हैं और हम मेहमानों को भी उनके हिसाब से अनुकूल मास्क दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने विवाह के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी. इसमें कहा गया था कि 50 से अधिक मेहमानों को अनुमति नहीं दी जाएगी और इस अवसर पर शराब का सेवन निषिद्ध होगा.

एडवाइजरी के अनुसार, किसी को भी बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत होने की स्थिति में समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उसे तुरंत चिकित्सकिय परामर्श लेने की सलाह दी गई है.

इसके अलावा सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा. सभी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा. वाशरूम में हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details