दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीओके में बड़े पैमाने पर हो रहा मानवाधिकारों का उल्लंघन: रक्षा विशेषज्ञ - पीओके में बड़े पैमाने पर

रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके), सिंध और बलूचिस्तान में मानवाधिकारों का बड़े पैमान पर उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है की भारतीय सेना मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है. जानें पीके सहगल की राय...

पीके सहगल

By

Published : Sep 9, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:19 AM IST

नई दिल्लीः रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने कहा कि मानवाधिकार का उल्लंघन बड़े पैमाने पर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके), सिंध और बलूचिस्तान में हो रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं हो रहा है.

पीके सहगल ने कहा कि भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है, पाकिस्तान ने यह मुद्दा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान के सपोर्ट में कोई भी देश नहीं आया है.

बकौल पीके सहगल, कोई मुस्लिम देश भी पाक के साथ नहीं है. जितने भी मुस्लिम और अन्य देश हैं, उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, इससे किसी भी देश का कुछ मतलब नहीं है.

सहगल ने कहा, लगातार प्रयासों के बाद पाकिस्तान नया पैंतरा अपनाने वाले है क्योंकि जेनेवा में मानवाधिकार की 46वीं बैठक होने वाली है. पाक लगातार कह रहा है कि भारत कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि भारत जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करता है.

पीके सहगल का बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ कैंप डेविड में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है. इस पर पीके सहगल ने कहा, अफगानिस्तान में तालिबान ने पिछले दिनों काफी बम दागे है, इसमें एक अमेरिकन भी मारा गया है और इसके माध्यम से तालिबान अमेरिका पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

सहगल ने कहा कि दूसरी ओर तालिबान यह कह रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले से अमेरिका के काफी लोग जान गवा देंगे.

उन्होंने कहा कि अमेरिका बहुत ताकवर है, अगर ट्रंप को गुस्सा आ गया, तो अमेरिका एक जवान के की मौत के बदले तालिबान के दस लोगों की जान ले लेंगे.

हाल की रिपोर्टों के अधार पर पाक ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की गुप्त रिहाई कर दी है. इस पर सहगल ने कहा कि यह पाकिस्तान की बौखलाहट को दर्शाता है क्योंकि पाक पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने में विफल रहा है.

उन्होंने कहा कि अगले महीने एफएटीएफ की बैठक है, पाक ने यह बहुत ही जोखिम भरा फैसला लिया है क्योंकि एफएटीएफ को यदि यह विश्वास हो जाएगा कि पाक ने मसूज अजहर की गु्प्त रुप से रिहाई कर दी है, तो पाक ब्लैक लिस्ट में चला जाएगा. इसके बाद भी पाक ने यह फैसला लिया है, जो यह दर्शाता है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में पाक को सपफला अबतक नहीं मिल पाई है.

उन्होंने कहा कि इस कारण से पाक भारत के राजस्थान और सियालकोट से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारतीय सेना इस पर कड़ी नजर रख रही है.

हाल के दिनों में रूस ने अपने बयान में कहा कि भारत को S-400 मिसाइल की खेप को 18 से 19 में महीनों में भारत को सौंप दिया जाएगा. इस पर सहगल ने कहा कि रूस का यह बयान भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: PAK ने लगातार दूसरे दिन किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत का मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा कि S-400 मिसाइल के आने से भारतीय सेना मजबूत होगी और इसके आने से पाक और चीन की चिन्ताएं बढ़ जाएगी क्योंकि S-400 मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर है और कहा कि पाक के जितने भी एअरफिल्ड है इस रेंज के अन्दर है.

उन्होंने कहा कि पाक S-400 मिसाइल के आने से बैकुफुट पर चला जाएगा और हमारी सेना इस मिसाइल के माध्यम से पाक के एअरबेस का आसानी से सफाया कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details