दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पित्रोदा-दिग्विजय पर बरसी भाजपा, संतों को दिए गए दक्षिणा पर उठाए सवाल - लोकसभा चुनाव

सैम पित्रोदा और दिग्विजय सिंह को लेकर भाजपा ने जोरदार हमला किया है. पार्टी ने दोनों ही नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि कांग्रेस सिर्फ दिखावे करती है, लिहाजा ये सब छोड़, पार्टी अब कार्रवाई करे. जानें विस्तार से क्या कहा पीयूष गोयल ने.

दिग्विजय सिंह और सैम पित्रोदा (डिजाइन इमेज)

By

Published : May 11, 2019, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के आखिरी चरण में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. पार्टी ने कहा है कि सैम पित्रोदा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिग्विजय सिंह द्वारा भोपाल में संतों को बतौर दक्षिणा जो भी पैसे दिए गए हैं. उसे चुनावी खर्च में जोड़ा जाए.

आपको बता दें कि 1984 के सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा ने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि दंगा हुआ तो हुआ. भाजपा ने उनके इसी बयान की पूरजोर निंदा की. खुद पीएम ने भी इसे कांग्रेस का चरित्र करार दिया था. विवाद बढ़ते देख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पित्रोदा को माफी मांगने को कहा.

पीयूष गोयल ने कहा कि माफी मांगने से कुछ नहीं होगा, पित्रोदा के खिलाफ कांग्रेस कार्रवाई करे.

गोयल ने कहा, "सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद न केवल कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी करनी चाहिए. मैं समझता हुं कि इस बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. इससे ये सिद्ध हो गया है कि 1984 के दंगों के पीछे कांग्रेस का ही हाथ था."

पीयुष गोयल ने पित्रोदा पर निशाना साधा

पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक आतंकवाद को खत्म करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया है और इस बयान के बाद ये साबित हो गया कि कांग्रेस ने आज तक आतंकवाद को बस बढावा ही दिया है.

राजनतीक स्तर पर हुए विवादों के बाद सैम पित्रोदा ने अपने बयान '1984 में जो हुआ तो हुआ' पर माफ़ी मांगते हुए यह भी कहा था कि उनके वक्तव्य को गलत रूप में पेश किया गया है. क्योंकि उनकी हिन्दी कमजोर है तो वह बयान देते समय "बुरा" शब्द का इस्तेमाल नहीं कर पाए और उनके कहने का मतलब था कि "जो हुआ वो बुरा हुआ".

पीयुष गोयल(केंद्रीय मंत्री)

संतों को दी गई दक्षिणा को दिग्विजय सिंह के चुनावी खर्च में जोडा जाये- गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने दिग्विज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि सिंह ने बतौर दक्षिणा जो भी पैसे बांटे हैं. उसे उनके खाते में खर्च के तौर पर जोड़ा जाए. उन्होंने आयोग से मांग की है कि जो रकम दिग्विजय सिंह ने हवन कराने के बाद गुरु दक्षिणा में दी, वह सब उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाए.

मीडिया से बातचीत के दौरान पीयूष गोयल ने कहा, 'हमें खुशी है कि दिग्विजय सिंह ने मन का परिवर्तन करते हुए बड़े रूप में साधु संतों के साथ हवन कराया है और उनको बहुत बड़ी रकम गुरु दक्षिणा में दी गई है. क्योंकि यह हवन चुनावी दृष्टि से और चुनाव के लाभ के लिए किया गया था, इसलिए हमने यह मांग रखी है चुनाव आयोग के सामने कि इसका खर्चा भी दिग्विजय सिंह के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए.'

दिग्विजय की दक्षिणा और पुलिस के दुरुपयोग पर पीयुष गोयल का बयान

पढ़ें:'नई नवेली दुल्हन जैसे हैं मोदी, 'काम कम चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं'

पश्चिम बंगाल का मुद्दा उठाते हुए पीयूष गोयल ने एक जिला अधिकारी पर अपने पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, क्योंकि वहां उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग पर रोक लगाई गई थी.

उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में समाज विरोधी तत्वों से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई करने की गुजारिश कर रहे हैं. किसी के साथ पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से आग्रह भी किया योग बाकी के बचे हुए दोनों चरण में बेफिक्र होकर मतदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details