नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मोदी का वीडियो शेयर कर तंज कसा है. गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी एक शीर्ष कंपनी के अधिकारी से बातचीत करते दिख रहे हैं.
राहुल गांधी के वीडियो ट्वीट पर भड़के पीयूष गोयल, दिया यह जवाब... - piyush goyal takes jibe
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें पीएम शीर्ष कंपनी के किसी अधिकारी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल के इस ट्वीट का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत के लिए असल खतरा यह नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है. वास्तविकता यह है कि उनके आसपास मौजूद किसी भी शखस में उन्हें बताने की हिम्मत नहीं है.'
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल के इस टिप्पणी पर उन्हें जवाब दिया है. पीयूष गोयल ने कहा, राहुल गांधी के इर्द-गिर्द मौजूद किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे उन्हें कुछ समझ नहीं आजात है. जब दुनिया की अग्रणी कंपनी के सीईओ ने पीएम मोदी के विचार का समर्थन किया है तो वह उसका मजाक उड़ा रहे हैं.