नई दिल्ली:केंद्रीय बजट की खूबियां गिनवाने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सभी विधायकों, मंत्रियों, सांसदों और तीनों केंद्रीय मंत्रियों के अलावा अन्य पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार को सरकार के आत्मनिर्भर बजट के विषय में लोगों को बताने दिल्ली प्रदेश भाजपा के दफ़्तर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भारत सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है जिसकी आलोचना विपक्ष भी नहीं कर पाया है.
विश्व के सामने भारत ने कायम की मिसाल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह अब तक का अनूठा बजट है. आधुनिक कार्यकाल में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि ऐसा उथल पुथल होने की संभावना होगी. ऐसे हालात में भारत सरकार ने पूरी महामारी के दौरान देश को संभाला है. जिसने अपने आप मे विश्व के सामने मिसाल कायम की है. विकसित देशों के सामने जो कदम भारत ने उठाये उन्हें सबको पीछे छोड़ दिया है.