दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के सीएम विजयन की पीएम से अपील- वुहान में फंसे भारतीयों को निकालें - कोरोनावायरस पर पिनराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन में कोरोना वायरस के मुख्य केंद्र वुहान प्रांत में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए उड़ानों का इंतजाम कराने की अपील की है. विजयन ने साथ ही यह भी कहा कि वहां जमीनी स्थिति और बिगड़ गई है.

etvbharat
पिनराई विजयन

By

Published : Jan 27, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:37 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि चीन में कोरोना वायरस के मुख्य केंद्र वुहान प्रांत में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए उड़ानों का इंतजाम कराया जाए. विजयन ने साथ ही यह भी कहा कि वहां जमीनी स्थिति और बिगड़ गई है.

विजयन ने पीएम मोदी को सोमवार को पत्र लिखकर कहा कि चूंकि वुहान में स्थिति गंभीर है, ऐसे में वुहान या निकटतम चालू हवाई अड्डे के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था करना एवं वहां फंसे भारतीय यात्रियों को निकालना उपयुक्त होगा.

पत्र के माध्यम से विजयन ने यह भी इच्छा जाहिर की है कि प्रधानमंत्री चीन में भारतीय दूतावास को सक्रियता से काम करने तथा केरलवासियों समेत भारतीयों को जरूरी सहायता पहुंचाने एवं उन्हें तसल्ली देने के लिए जरूरी निर्देश दें.

मुख्यमंत्री ने वुहान से भारतीयों को निकालने के मामले में राज्य से चिकित्सा पेशेवरों की सहायता की भी पेशकश की.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है और अब तक उसके 2744 मामले सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details