दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेक ऑफ के दौरान इंडिगो विमान में आई तकनीकी खराबी, रनवे पर वापस लौटी फ्लाइट

इंडिगो की भोपाल से मुंबई जा रही इवनिंग उड़ान में टेकऑफ के समय अचानक तकनीकी खराबी आ गई. विमान को रन-वे एंड से वापस टैक्सी वे तक लाया गया. बताया जाता है कि टेकऑफ के समय अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों ने विमान के अंदर झटका महसूस किया, इससे यात्री सहम गए.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 30, 2019, 12:32 PM IST

भोपाल: भोपाल एयरपोर्ट पर उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई जब अचानक इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अचानक उसे रोक दिया गया उड़ान संख्या 6 -e - 983 सोमवार रात को मुंबई के लिए टेक ऑफ हो रही थी. उसी समय अचानक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट को रनवे से वापस टैक्सी वे तक लाया गया.

दरअसल, उड़ान संख्या 6ई- 983 सोमवार रात को करीब आठ बजे मुंबई के लिए टेकऑफ हो रही थी. रन-वे एंड पर पहुंचते ही यात्रियों को झटका महसूस हुआ, उसी समय पायलट ने विमान रोक दिया और विमान का रुख टैक्सी वे की तरफ किया। अचानक झटका लगने से कुछ यात्रियों को घबराहट होने लगी.

पढ़ें: संसद लाइव अपडेट: कांग्रेस ने लोकसभा में उन्नाव हादसे का मुद्दा उठाया

एक दर्जन से अधिक यात्रियों ने केबिन क्रू स्टाफ से विमान से उतरने की अनुमति मांगी. स्टाफ यात्रियों को नीचे उतारने के पक्ष में नहीं था. इसी बात को लेकर बहस भी हुई. बाद में कुछ यात्रियों को नीचे उतरने की अनुमति दे दी गई. बाकी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे.

विमान की खराबी देर रात को सुधार ली गई. रात करीब 10.30 बजे विमान करीब 150 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए टेकआफ हुआ. बताया जाता है कि विमान के अगले व्हील बेस में कोई खराबी थी जो सुधार ली गई. इंडिगों के एयरपोर्ट मैनेजर एकता श्रीवास्तव के अनुसार विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसे सुधारने के बाद विमान को टेकऑफ कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details