दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैलाश मानसरोवर : तीर्थयात्रियों से जानें अनुभव, पिथौरागढ़ लौटा छठा दल - pilgrims return from kailash mansarova yatra

कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर तीर्थयात्रियों को छठा दल पिथौरागढ़ पहुंच गया है. 57 लोगों के इस दल में 11 महिलाएं भी शामिल थीं. पढ़ें पूरी खबर....

कैलाश मानसरोवर यात्रा कर पिथौरागढ़ लौटा तीर्थयात्रियों का छठा दल

By

Published : Jul 21, 2019, 11:30 PM IST

पिथौरागढ़: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर की यात्रा जारी है. बीते8 जून सेलगातार हो रहे इस तीर्थ पर यात्रियों का जाना और लौटना लगा हुआ है. इसी कड़ी में छठा दल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ लौट आया है.57 तीर्थयात्रियों के इस दल में 11 महिलाएं भी शामिल थीं.

पिथौरागढ़ पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के रेस्ट हाउस में लंच किया. जिसके बाद ये दल जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) के लिए रवाना हो गया.

पिथौरागढ़ पहुंचे तीर्थयात्रियों ने कहा कि उन्होंने मानसरोवर झील में एकादशी, पूर्णिमा और चंद्रग्रहण का स्नान किया.

यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा से ऐसा अनुभव होता है मानो वो साक्षात स्वर्ग में आ गए हो.

मानसरोवर यात्रा कर लौटे श्रद्धालु, साझा किए अनुभव....

इस दौरान यात्रियों ने यात्रा के सफल संचालन के लिए KMVN (कुमाऊं मंडल विकास निगम), ITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) और SDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) का शुक्रिया भी अदा किया.

पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा : तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था उत्तराखंड लौटा, बताए अनुभव

वहीं, कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर वापिस लौटे विकास मिश्रा ने कहा कि यात्रा के दौरान मौसम खुशनुमा बना रहा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

मिश्रा ने आगे कहा कि अब उनका दल अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के लिए रवाना हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details