पिथौरागढ़: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर की यात्रा जारी है. बीते8 जून सेलगातार हो रहे इस तीर्थ पर यात्रियों का जाना और लौटना लगा हुआ है. इसी कड़ी में छठा दल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ लौट आया है.57 तीर्थयात्रियों के इस दल में 11 महिलाएं भी शामिल थीं.
पिथौरागढ़ पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के रेस्ट हाउस में लंच किया. जिसके बाद ये दल जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) के लिए रवाना हो गया.
पिथौरागढ़ पहुंचे तीर्थयात्रियों ने कहा कि उन्होंने मानसरोवर झील में एकादशी, पूर्णिमा और चंद्रग्रहण का स्नान किया.
यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा से ऐसा अनुभव होता है मानो वो साक्षात स्वर्ग में आ गए हो.