नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट तेलंगाना में हुई मुठभेड़ मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में जीएस मणि ने जनहित याचिका (PIL) दायर की है. हैदराबाद पशु चिकित्सक मामले में न्यायालय मुठभेड़ की जांच की याचिका की सुनवाई पर विचार करेगा.
बता दें, उच्चतम न्यायालय हैदराबाद में पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के चारों आरोपियों की कथित मुठभेड़ में हुई मौत की घटना की जांच एसआईटी से कराने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के बारे में बुधवार को विचार करेगा.
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले की शीघ्र सुनवाई करने के वकील जी एस मणि के अनुरोध का संज्ञान लिया. मणि ने कहा कि इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ स्वतंत्र जांच के लिए दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है.
हैदराबाद मुठभेड़ के संबंध में एक अन्य अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने भी इसी तरह की याचिका दायर की है. शर्मा की याचिका में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों की निगरानी में विशेष जांच दल की जांच की होनी चाहिए.