दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में चल रहे इन एप्स को प्रतिबंधित करने की मांग - राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम

राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर गूगल पे, अमेजन पे और वॉट्सएप पे के संचालन को प्रतिबंधित करने की मांग की है. कहा है इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है.

राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम
राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम

By

Published : Sep 10, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली :राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें गूगल पे, अमेजन पे और वॉट्सएप पे के संचालन को प्रतिबंधित करने की मांग की गई है.

जनहित याचिका के आधार पर, सांसद का कहना है कि यदि चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो आरबीआई यूपीआई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के बावजूद इन एप्स को भुगतान सेवाओं की अनुमति कैसे दे सकता है.

प्रतिबंधित करने की प्रार्थना करते हुए सांसद का कहना है कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है और इसलिए वॉट्सएप पे का शुभारंभ प्रतिबंधित किया जाए. अन्य एप्स को भी अपनी मूल कंपनियों के साथ उपयोगकर्ताओं की जानकारी साझा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details