दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'खालिस्तान समर्थित ट्वीट' पर बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्विटर के खिलाफ पीआईएल

बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्विटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है. याचिकाकर्ता के अनुसार, ट्विटर खालिस्तान के समर्थन में ट्वीट को प्रमोट करने के लिए गलत पैसे ले रहा है.

ट्विटर के खिलाफ पीआईएल
ट्विटर के खिलाफ पीआईएल

By

Published : Jul 5, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 6:22 PM IST

मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्विटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है. याचिकाकर्ता गोपाल झावेरी ने हाई कोर्ट के समक्ष गुहार लगाई है कि ट्विटर के खिलाफ खालिस्तान के समर्थन में ट्वीट को प्रमोट करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने की इजाजत दी जाए.

याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की है कि ट्विटर पर कई राष्ट्रविरोधी और अनैतिक गतिविधि को नियंत्रित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो के खिलाफ कोई नियम बनाया जाए.

याचिकाकर्ता के अनुसार, ट्विटर खालिस्तान के समर्थन में ट्वीट को प्रमोट करने के लिए गलत पैसे ले रहा है. वह जान बूझकर इसे प्रमोट कर रहा है. यह सभी जानते हैं कि खालिस्तान एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है, इसके बावजूद कंपनी राष्ट्र-विरोधी एजेंडा को आगे बढ़ा रही है. आधिकारिक प्रतिनिधि और इस कार्य में संलिप्त सभी लोगों को भारतीय कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए. इससे उन लोगों के सामने उदाहरण पेश होगा, जो देश को बांटना चाहते हैं और सक्रिय रूप से आतंकवादी संगठन का समर्थन करते हैं.

बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 5 जून 2020 को दिए अपने आदेश में ट्विटर और उसके वकील को तीन हफ्तों के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा था, लेकिन अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया गया है.

पढ़ें-खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के 3 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट, स्पेशल सेल ने दबोचा

याचिका में कहा गया है कि जांच एनआईए द्वारा की जानी चाहिए ताकि उचित और तेजी से जांच हो सके. खालिस्तान के समर्थन में ट्वीट करने वाले अधिकतर लोग भारत से बाहर के हैं.

अमेरिका से 'खालिस्तान ग्रुप द सिख फॉर जस्टिस' की मुहिम चला रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स गुरुग्राम ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. एसटीएफ की तकनीक विंग के इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है. जिसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गुरपतवंत पन्नू नाम का शख्स रिकॉर्डेड फोन कॉल और वीडियो मैसेज के जरिए हरियाणा के सिख समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रहा है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details