दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ क्यों हो जाते हैं एकांतवास

इस समय दुनिया के अधिकांश देश कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहे हैं. इससे बचाव के लिए 14 दिन के लिए एकांतवास किया जाता है. वहीं, हिंदू धर्म में सदियों से भगवान जगन्नाथ को 14 दिन के लिए पृथकवास (क्वारंटाइन) किए जाने की परंपरा रही है. मान्यता है कि पुण्य स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ को बुखार आता है, जिसके बाद वह उपचार के लिए 14 दिन तक एकांतवास में रहते हैं. जानें भगवान के एकांतवास से जुड़ी मान्यता और उपचार के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठान....

phuluri oil to cure sick Lord Sri Jagannath
भगवान जगन्नाथ की फुलूरी के तेल से मालिश

By

Published : Jun 10, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:28 PM IST

भुवनेश्वर : कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे विश्व में है, जिसके चलते मरीजों और संदिग्धों को 14 दिन के लिएएकांतवास किया जा रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हिंदू संस्कृति में सदियों से भगवान को 14 दिन के लिए एकांतवास किए जाने की परंपरा रही है. दरअसल, मान्यता है कि जगन्नाथ मंदिर परिसर में 108 घड़ों के सुगंधित जल से पवित्र स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ भक्तों के सामने हाथी के भेष में आते हैं, जिसके बाद उन्हें बुखार आ जाता है. बुखार के कारण भगवान को पूरे शरीर में दर्द होता है. इसके बाद भगवान को सीधे जगमोहन के एकांत कमरे ले जाया जाता है. यहां दैत सेवक उनकी सेवा करते हैं और और 14 दिनों तक भगवान का गुप्त रूप से उपचार किया जाता है.

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर पुण्य स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ को आषाढ़ माह की अमावस्या पर अगले पखवाड़े के लिए एकांत में भेज दिया जाता है. इस अवधि के दौरान चतुर्दशी मूर्ति (यानी भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई भगवान बालभद्र, बहन देवी सुभद्रा और श्री सुदर्शन) को देखने की मनाही होती है. इस दौरान रत्न सिंहासन पर भगवान की फोटो रखकर उनके पृथ्वी पर दस अवतारों की पूजा की जाती है, जिसे 'रत्न सिंहासन' के नाम से जाना जाता है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

एकांत कमरा जहां दैत सेवक भगवान का गुप्त उपचार करते हैं, वह कालाहाट द्वार और सबसे भीतरी लकड़ी की दीवार के बीच स्थित है. पाती महापात्रा (एक सेवक) और दैत सेवक शाही चिकित्सक की सलाह के बाद मंदिर परिसर के एकांत कमरे में छिपे आसन बल्लभ पिंडी भगवान की सेवा करते हैं.

एक सेवक ने बताया कि भगवान के 14 दिन के उपचार के दौरान उनके लिए 10 जड़ी-बूटियों का काढ़ा बनाया जाता है और उन्हें चढ़ाया जाता है. इस दौरान भगवान को केवल फल, औषधीय जड़ी-बूटी और काढ़ा चढ़ाया जाता है और सभी अनुष्ठान गुप्त रूप से किए जाते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि उपचार अवधि के दौरान भगवान को महाप्रसाद (पके चावल) की जगह सूखे प्रसाद का भोग लगाया जाता है. भगवान के शरीर से चंदन की लकड़ी और राल की परत निकाल ली जाती है और बुखार के कारण हो रहे दर्द का उपचार करने के लिए फुलूरी के तेल से शरीर की मालिश की जाती है.

अन्य सेवादार ने बताया कि उपचार पूरा होने तक चंदन की लकड़ी, चॉक, औषधियों, माड़ी और कढ़ाई अस्तर से कई अनुष्ठान किए जाते हैं. पखवाड़े के 14 वें दिन अमावस्या से एक दिन पहले भगवान अपने भक्तों के सामने प्रकट होने के लिए तैयार हो जाते हैं, जिसे नेत्रोत्सव कहा जाता है.

जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव पर छाए कोरोना संकट के बादल

ऐसा कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ के एकांत काल में अगर आप ब्रह्मगिरि में भगवान के दर्शन करते हैं तो बहुत आशीर्वाद मिलता है. ऐसा विश्वास और आस्था है कि अलारनाथ और श्री जगन्नाथ मंदिर के चार पीठासीन देवताओं के दर्शन करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details