दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावधान! अटल टनल घूमने की है प्लानिंग तो पढ़ लें यह खबर - फेसबुक लाइव

अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा को लेकर अब कुछ नए नियम भी जारी किए गए हैं. अगर कोई भी अटल टनल से 200 मीटर पहले फोटो खींचते हुए या फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अटल टनल
अटल टनल

By

Published : Oct 7, 2020, 4:41 PM IST

कुल्लू :हिमाचल प्रदेश के अटल टनल घूमने जाने वालों के लिए अब के एक नई खबर है. टनल की सुरक्षा को लेकर जहां प्रदेश सरकार गंभीर है. वहीं कुल्लू पुलिस ने भी अपने जवानों की तैनाती कर दी है. इसकी सुरक्षा को लेकर अब कुछ नए नियम भी जारी किए गए हैं. अगर कोई भी अटल टनल से 200 मीटर पहले फोटो खींचते हुए या फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इतना ही नहीं टनल के भीतर भी किसी भी तरह की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके चलते अब पुलिस सतर्क है और ऐसा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में कुल्लू पुलिस ने भी अधिसूचना जारी कर दी है.

बता दें कि, उद्घाटन के बाद से ही हजारों लोग अटल टनल का दीदार करने के लिए जा रहे हैं. लोग अपनी फोटोग्राफी व फेसबुक लाइव का शौक भी पूरा कर रहे हैं, लेकिन टनल की सुरक्षा को लेकर इन सब चीजों पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, बीते दिन अटल टनल के भीतर ओवरस्पीड वाहनों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने ओवर स्पीड चलने वाले आठ वाहन चालकों पर कार्रवाई की है. वहीं, बिना फेस कवर के 14 पर्यटकों से भी जुर्माना वसूला है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल देश के लिए एक महत्वपूर्ण टनल है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी काफी अहम है. इसके चलते सुरक्षा को लेकर कुछ नई अधिसूचना भी जारी कि गई है. अगर कोई भी व्यक्ति 200 मीटर पहले फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल की सुरक्षा के लिए 30 जवानों की नियुक्ति की गई है और टनल के भीतर भी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए मोटरसाइकिल राइडर लगातार गश्त कर रहे हैं. इसके बाद भी अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग बनी पर्यटन का नया आकर्षण

गौर रहे कि टनल के खुलने के बाद से ही जहां लोगों का आना लगातार जारी है. वहीं, सड़क हादसों का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में सड़क हादसों व सुरक्षा को लेकर कुल्लू पुलिस भी गंभीर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details