कुल्लू :हिमाचल प्रदेश के अटल टनल घूमने जाने वालों के लिए अब के एक नई खबर है. टनल की सुरक्षा को लेकर जहां प्रदेश सरकार गंभीर है. वहीं कुल्लू पुलिस ने भी अपने जवानों की तैनाती कर दी है. इसकी सुरक्षा को लेकर अब कुछ नए नियम भी जारी किए गए हैं. अगर कोई भी अटल टनल से 200 मीटर पहले फोटो खींचते हुए या फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इतना ही नहीं टनल के भीतर भी किसी भी तरह की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके चलते अब पुलिस सतर्क है और ऐसा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में कुल्लू पुलिस ने भी अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि, उद्घाटन के बाद से ही हजारों लोग अटल टनल का दीदार करने के लिए जा रहे हैं. लोग अपनी फोटोग्राफी व फेसबुक लाइव का शौक भी पूरा कर रहे हैं, लेकिन टनल की सुरक्षा को लेकर इन सब चीजों पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, बीते दिन अटल टनल के भीतर ओवरस्पीड वाहनों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने ओवर स्पीड चलने वाले आठ वाहन चालकों पर कार्रवाई की है. वहीं, बिना फेस कवर के 14 पर्यटकों से भी जुर्माना वसूला है.