दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का नया नारा : फिर एक बार, मोदी सरकार, कल आएगा घोषणा पत्र - बीजेपी की चुनाव प्रचार थीम

भारतीय जनता पार्टी ने 'फिर एक बार, मोदी सरकार' का नारा दिया है. पार्टी कल अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

प्रेस वार्ता के दौरान अरुण जेटली.

By

Published : Apr 7, 2019, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी की चुनाव प्रचार थीम जारी की. सोमवार को पार्टी अपना घोषणापत्र जारी करेगी.

जेटली ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी के अभियान की टैगलाइन 'फिर एक बार, मोदी सरकार' मोदी के पांच साल के कामकाज पर केन्द्रित होगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे, ईमानदारी, और अन्य मुद्दों पर बड़े निर्णय लेने की क्षमता शामिल है.

केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा कि ये वादे भविष्य के लिए नहीं हैं क्योंकि सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में इन्हें पूरा किया है.

जेटली ने कहा कि इन चुनावों में लोगों के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'एकजुट और परखी हुई सरकार' और 'अराजकता और महामिलावटी' विपक्ष को चुनने का विकल्प होगा.

विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को यह तय करना है कि एक कप्तान वाली सरकार चुननी है या 40 कप्तानों वाली 11 खिलाड़ियों की टीम चुननी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details