गुवाहाटी : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नौ जून को ऑयल इंडिया लिमिटेड के बागजान गैस कुएं में आग लगने की घटना पर चर्चा की.
गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र राज्य अतिथि गृह में सोनोवाल के आधिकारिक आवास पर बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री दोनों ने घटनास्थल का संयुक्त दौरा करने का फैसला किया.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को घटना के बारे में सूचित करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों में ओआईएल के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
उन्होंने कहा कि आग की घटना से पहले तिनसुकिया जिला प्रशासन ने आस-पास के गांवों से लोगों को निकाला. उन सभी लोगों को राहत शिविरों में रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने आगे प्रभावित परिवारों को अधिकतम मुआवजे देने का अनुरोध किया.