नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व विचारक केएन गोविंदाचार्य ने बोइस लॉकर रूम (Bois locker room) मामले में इंस्टाग्राम पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इंस्टाग्राम ने सोशल मीडिया से उन आपत्तिजनक पोस्ट वाले कंटेंट और उन अकाउंट्स को नहीं हटाया है.
याचिका में कहा गया है कि फर्जी अकाउंट होने के बावजूद उन अकाउंट्स को इसलिए नहीं हटाया जाता है, क्योंकि उससे उन्हें लाभ होता है. याचिका में कहा गया है कि bois locker room के मामले के जरिये सोशल मीडिया का विद्रूप चेहरा सामने आया है.
इसके पीछे फर्जी अकाउंट्स का होना बड़ी वजह है. इन फर्जी अकाउंट्स को इसलिए नहीं हटाया जाता है, क्योंकि इन अकाउंट्स के जरिए उन्हें विज्ञापन का लाभ मिलता है. इन फेक अकाउंट्स के जरिए बच्चों में गंदी मानसिकता भरी जा रही है.
हेट स्पीच पर दायर कर चुके याचिका